संवाददाता उमापति गुप्ता
गोंडा। जिले के मुजेहना ब्लॉक के सरयू सभागार में आज पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर मनोज कुमार की ओर से राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय वैक्सीनेटर का निःशुल्क टीकाकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जहां पर पशु चिकित्साधिकारी डॉ मनोज कुमार ने वैक्सीनेटरों को टीकाकरण के बारे में विस्तार से बताया।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही अभियान चलाकर पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा।
ऐसे में क्षेत्र के वैक्सीनेटरों को आज प्रशिक्षित करने के उददेश्य से एक दिवसीय टीकाकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।जहां पर वैक्सीनेटरों को टीकाकरण की विस्तृत जानकारी दी गई है।