दो साल से चल रहा था खेल स्थानीय पुलिस की भूमिका पर उठ रहे है सवाल सीओ सिटी के छापेमारी से हुआ पर्दाफास
राम नरायन जायसवाल
गोण्डा ।टैकरो से तील चोरी का बहुत बडे रैकेट का गोण्डा पुलिस ने किया पर्दाफाश बारह हजार लीटर पेट्रोल से भरा टैकर बरामद मुख्य सरगना सहित पांच गिरफ्तार नवाबगंज थाने की भूमिका संदिग्ध दो साल से चल रहा था धन्धा सीओ सिटी के नेतृत्व में हुई कार्यवाई स्थानीय पुलिस को कानो कान सूचना नही लगने पायी है।
गोण्डा के नवाबगंज थाना क्षेत्र के लकडमण्डी पुलिस चौकी के अयोध्या-बस्ती हाईवे मार्ग पर स्थित इस्माइलपुर गांव में लगभग दो सालों से आयल कम्पनियो के डिपो से फीलिंग सेन्टरो पर जाने वाले टैकरो से डीजल पेट्रोल को निकालकर बेचा जा रहा था जिसको नवाबगंज पुलिस को जानकारी होने के बाद भी कार्यवाई करने में आरोपियों के साथ खडी दिखाई पड रही थी।
नवागात पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली कि टैकरो से इस्माइलपुर में तेल चोरी किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक पाण्डेय ने सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम के नेतृत्व में सोमवार देर शाम भारी पुलिस बल के साथ भेजा तो नवाबगंज थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर एक पेट्रोल से भरा टैंकर जिसमें बारह हजार लीटर पेट्रोल भरा था चोरी कर निकाला जा रहा था ।पुलिस के एका एक अचानक छापे मारी के दौरान टैंकर चालक व चोरी गैंग का सरगना बुधिराम सहित पांच लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया वही बुधिराम का पार्टनर संतोष यादव फ़रार होने में सफल रहा है। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय की माने तो यह धंधा दो साल से लगातार जारी था और स्थानीय पुलिस की अनिभिज्ञता नवाबगंज थाना और चौकी लकड मण्डी पुलिस पर उठ रहे है सवाल जिसके चलते स्थानीय पुलिस पर गिर सकती है गाज भूमिका संदिग्ध बतायी जा रही है।