एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।थाना फरधान पर में हेतराम पुत्र राजाराम निवासी ईश्वरीपुरवा थाना फरधान खीरी ने गुरु को बंधक बनाने की सूचना दी। गुरू/पुरोहित श सुशील तिवारी उर्फ सदानंद महाराज को अज्ञात व्यक्ति द्वारा कहीं पर अवैध रूप से रोक लिया गया है और उन्हें आने नहीं दिया जा रहा है।घटना के संबंध में थाना फरधान पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुुुलिस ने अमीरनगर चैराहा, मोहम्मदी से सुशील तिवारी को अवमुक्त कराया। 04 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।पूछताछ के दौरान इन व्यक्तियों ने बताया कि पुरोहित ने पूर्व में सोनू को लालच देकर छलपूर्वक 1,12,000 रूपये लिये थे तथा रूपये को वापस करने में आनाकानी कर रहा था। अपने रूपये वापस लेने हेतु अभियुक्तगण द्वारा पुरोहित को रोककर अपने पैसे वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।
सुशील तिवारी के द्वारा सोनू सिंह से पूर्व में छलपूर्वक 1,12,000 रूपये लिये जाने एवं वापस न करने के संबंध में भी आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों में1.सोनू सिहं पुत्र रामसिंह निवासी रोशन नगर थाना नीमगाँव खीरी 2.उमेश कुमार पुत्र बादशाह यादव निवासी परसपुर थाना मोहम्मदी खीरी (गाड़ी ड्राईवर)3.सतेन्द्र कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी पल्हापुर कपासी थाना मैंगलगंज खीरी 4.मनोज कुमार जोशी पुत्र बृज बिहारी निवासी अमीर नगर थाना मोहम्मदी खीरी शामिल हैं। आर्टिगा कार (UP 27 AC 8385) 4 मोबाईल बरामद किए गए।गिरफ्तार करने वाली टीम मेंप्रभारी निरीक्षक विमल गौतम, उ0नि0राज किशोर यादव, उ0नि0 आशीष कुमार, हे0का0 अबरार हुसैन, का0 राकेश कुमार, का0 प्रवीण चैहान, का0 विशाल गौड़, का0 ओमप्रकाश स्वाट टीम प्रभारी अनिल सिंह, उ0नि0 शिवकुमार, का0 शराफत अली, का0 अजीत यादव, का0 तुषार, का0 विक्रान्त, का0 शामिल थे।