एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। थाना सिंगाही में अवैध शराब बनाने की शिकायत करने वाले से ही थानाध्यक्ष ने बदसलूकी की। शिकायत कर्ता देवेंद्र सिंह से एसओ की बातचीत का ऑडियो वाइरल हो गया। एसओ कह रहे है कि तमाम क्राइम होता है अवैध शराब बनाने वाले के पीछे क्यों पड़े हो। ऑडियो पर आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने संज्ञान लिया और एसपी विजय ढुल से 12 घंटे में रिपोर्ट मांग ली। एसपी ने बताया कि सीओ निघासन प्रदीप वर्मा को जांच सौंपी। एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया एसओ अवैध शराब बनाने वालों के हिमायती पाए गए। एसपी ने उन्हें पद से हटाकर लाइन का रास्ता दिखा दिया । अवैध शराब बनाने के मामले में सुवालली निबोरिया मजरा प्रेमनगर, मनजीत सिंह,दलराजपुर, पूर्व प्रधान निबोरिया के विरुद्ध एफआईआर कर दी गयी है।मनजीत सिंह को 50 लीटर शराब व सुवालली को गिरफ्तार कर लिया गया है।