चिन्टू खान
गौरा- चौकी, गोंडा।पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे द्वारा खोड़ारे थाने का शुक्रवार दोपहर को औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कार्यालय के अपराध रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, मालखाना, मेस, बैरक के निरीक्षण के साथ थाना परिसर के साफ-सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया गया ।
लंबित विवेचनाओ के साथ आने वाले प्रार्थना पत्र के निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए । हत्या, बलवा, एससी एसटी एक्ट, भूमि विवाद, महिला संबंधी मामलों पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दीया । इसके साथ साथ पुलिस कर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने एवं कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक खोड़ारे प्रमोद कुमार सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक विश्वास चतुर्वेदी, दीवान राममणि उपाध्याय, कांस्टेबल सुनील कुमार मौर्या, महिला कांस्टेबल रूबी यादव, चंद्रमा, गीतांजली, हेड कांस्टेबल श्रवण यादव, कांस्टेबल झिनकू यादव सहित सहित थाने के स्टाफ मौजूद रहे।