मणिकांत तिवारी
कटरा बाजार ,गोण्डा। बुधवार को कटरा बाजार थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर हंगामा काँटा है।
मामला कटरा थाना अन्तर्गत बीरपुर डीहा का है जहां के निवासी लल्लू तिवारी ने थाने मे दी हुई तहरीर मे आरोप लगाया है कि उसने अपनी लड़की गीता उर्फ मुन्नी की शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व शिवपूजन पुत्र शिवानंद निवासी बड़का लालपुर के साथ की थी जिसमे अपने हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था।लड़की के ससुराल वाले संतुष्ट नही थे और आये दिन मेरी लड़की को मारते पीटते थे और मोटरसाइकिल अपाची के लिए के दिन प्रताड़ित करते थे साथ ही न देने पर जान से मारने की धमकी दिया करते थे।करीब पांच माह पूर्व काम के सिलसिले से प्रतिवादी शिवपूजन मेरी बेटी गीता को लेकर हरियाणा के जगाधरी के मनोहर कालोनी मे रह रहे थे ।सोमवार को मेरी बेटी को दहेज की मांग पूरी न करने पर मौत के घाट उतार दिया और शव को छिपाने का प्रयास करने लगे तभी वहा के पडोसियो ने मायके वालो को सूचना दी कि तुम्हारी बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गयी है। आनन फानन मे परिजन जगाधरी पहुंच कर शव को कटरा लाये।जिसे लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने थाने के सामने शव को रखकर प्रतिवादी के विरूद्ध मुकदमा लिखे जाने की मांग पर अडे रहे और जमकर हंगामा काटा थाने परिसर मे नारेबाजी को देखते हुए पुलिस ने समझा बुझाकर शव का अंतिम संस्कार करने के बाद कारवाई का आश्वासन दिया तब जाकर लोग वहा से हटे।
वही थाना अध्यक्ष वृजेश पाण्डेय ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है फिलहाल मामला यहां का नही है अभी तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर उचित कारवाई की जायेगी।