राम नरायन जायसवाल
गोण्डा।लाटरी लगने की लालच देकर फ्राड करके वाले तीन अभियुक्तों को ठगे हुए रुपये व मोटरसाइकिलो समेत गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
बीते तीन अप्रैल को थाना छपिया में दौलतपुर माफी निवासी वसीउल्लाह पुत्र चम्मल ने 10 लाख की लाटरी के बहाने उससे रू0 1,60,000/- की ठगी कर लेने की सूचना दी थी। सूचना पर थाना छपिया में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने ठगी का खुलासा कर अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
थानाध्यक्ष छपिया व एसओजी की संयुक्त टीम को बुधवार को घटना में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार अभियुक़्तों अब्दुल अलीम निवासी भिटौरा भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से ठगी के 1,25,000 रुपये नगद,एक मोबाइल व मोटरसाईकिल, दीपू पाण्डेय निवासी कलनिया बैरावा मनकापुर गोण्डा के कब्जे से 30,000 रुपए नगद, एक मोबाइल व मोटरसाईकिल एवम समरथ सिंह निवासी रामपुर पूरे ढाढू वजीरगंज गोण्डा के कब्जे से 5,000 रुपये नगद,मोबाइल व मोटरसाईकिल बरामद की गयी। उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा जनपद गोण्डा व आस-पास के जनपदों में लोगो को लाटरी/लकी ड्रा का झांसा देकर उनसे ठगी करते थे।जिनमे अभियुक्त समरथ सिंह के खिलाफ जनपद के थाना वजीरगंज व नवाबगंज में पहले से धोखाधड़ी ठगी व अन्य मामले में मुकदमा दर्ज है।