एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे जिला अभिभावक संघ और प्राईवेट स्कूल एसोसिएसन के मध्य बैठक हुई। अभिभावक संघ की तरफ अप्रैल ,मई, जून की फीस माफ करने व जुलाई, अगस्त, सितम्बर की आधी करने की मांग रक्खी गयी। सदर विधायक योगेश वर्मा ने अभिभावको की समस्याओ को रखा । अभिभावक संघ की ओर से राजेश मिश्रा डाक्टर , संजीव त्रिपाठी जिला अध्यक्ष प्राथमिक संघ , ब्रजेश मिश्रा , दीपक पुरी .अजय पाण्डेय एडवोकेट , मुकेश शुक्ला , अभिजात मिश्रा आदि अभिभावक मौजूद रहे। प्राइवेट स्कूलों की तरफ से विक्की अजमानी ने कहा कि संगठन की बैठक करके तय किया जाएगा कि क्या करना है। प्राईवेट स्कूल ऐसोसिएसन ने सोमवार तक का समय मांगा। इस तरह बे नतीजा बैठक का समापन हुआ।