राम नरायन जायसवाल
गोण्डा। फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक व्यक्ति के द्वारा स्वराज ट्रैक्टर साढ़े चार लाख रुपये में बेचा था खरीदारी करनें वाले को जानकारी होने पर मोतीगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार उसके निशान देही पर बारह ट्रैक्टर बरामद करने में सफलता पायी है।
बताते चले कि तुलसी राम वर्मा पुत्र साधू सरन निवासी मूडाडीहा थाना देहात कोतवाली उक्त अभियुक्त ने अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर वादी पंकज सिंह पुत्र पाटेश्वरी सिंह निवासी खड़ावा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा को फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर एक स्वराज ट्रैक्टर रू0 4,50,000/- में बेचा था। फर्जीवाड़ा की जानकारी होने पर वादी द्वारा थाना मोतीगंज में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसमें थाना मोतीगंज प्रभारी कन्हई प्रसाद व जनपद की स्वाट टीम प्रभारी अतुल चतुर्वेदी सहित ने कार्यवाही करते हुए फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के 01 सदस्य को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही से 12 अदद फर्जीवाड़ा किए गए ट्रैक्टरों को बरामद किया गया। जिसको लेकर ग्रामीणो में पुलिस के द्वारा इतने बडे पैमाने पर फर्जीवाडे के भंडाफोड को लेकर प्रशंसा कर रहे है।