उमापति गुप्ता
धानेपुर ,गोण्डा।धानेपुर की ओर से जा रही ईट लदे ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से युवक की मौत पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वाहन को भी कब्जे में लेकर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा धानेपुर निवासी शुभम सोनी पुत्र कमलेश सोनी उम्र 22 वर्ष जो कस्बा धानेपुर में स्थित अपनी दूकान से मोतीगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत रामनगर बाजार में अपने पिता की दूकान पर किसी कार्य से गया हुआ था।जहां से सोमवार दोपहर बाद वापस लौटते समय धानेपुर दतौली मार्ग पर गोरथनिया गांव के पास धानेपुर से रामनगर की तरफ जा रही अनियन्त्रित ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया।जिससे शुभम सोनी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मौत की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।जिससे घर व परिवार में कोहराम मच गया।सूचना मिलने पर मात्र कुछ ही मिनटों में प्रभारी निरीक्षक गोरक्षनाथ सरोज ने मयफोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा गया है।वहीं ट्रैक्टर ट्राली को थाने में लाकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।