डाक्टर ओ.पी.भारती
वजीरगंंज ,गोण्डा। जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम उदयपुर ग्रन्ट के चंदैया पुल के नीचे पानी से भरे खड्डे मे गन्ना लदी ट्राली पलटने ट्राली सवार बेलिया ग्राम सभा के निवासी 16 व 17 वर्षीय दो लड़कों की नीचे दबने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेजा है। दिल दहलाने वाली घटना से मृतकों के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।

बताते चलें कि दिल दहलाने वाली दर्दनाक हादसा तब घटित हुई जब गन्ना लदी ट्रॉली को लेकर बेलिया निवासी 17 वर्षीय प्रदीप पुत्र सुकई व 16 वर्षीय संदीप पुत्र रामभूल गन्ना मील ले जा रहे थे जिनकी ट्राली चंदैया पुल के पास रविवार को सुबह 5.30 बजे के करीब अनियंत्रित होकर पानी से भरे खड्डे मे पलट गयी जिसके नीचे दबकर दोनो लड़कों की मौत हो गयी। बताते चलें कि सुबह मोर्निंग वाक कर रहे लोगो ने जब पलटी हुई ट्राली को देखा तो उनके होश उड़ गए। ग्रामीणों के सहयोग से शवों को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने जहां शवों का कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेजा है वहीं मृतक परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।