एन.केमिश्रा
लखीमपुर खीरी। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ईसानगर थाना क्षेत्र के पकरिया गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की । सिंह ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिलाया कि उनके साथ हुए अन्याय के खिलाफ आम आदमी पार्टी हर समय उनके साथ खड़ी है।
प्रशासन से लेकर न्यायालय तक जहाँ भी आवश्यकता होगी पार्टी हर जगह हर समय पूरी ताक़त से खड़ी रहेगी ।सिंह ने कहा कि योगी सरकार को इस तरह के जघन्य अपराधों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करके त्वरित न्याय की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे पीड़ितों को जल्दी न्याय मिल सके ।मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पूरी तरह जंगलराज क़ायम है यहां तक जंगल में भी अपना क़ानून होता है लेकिन यूपी में कानून नाम की कोई चीज़ नहीं बची है।बहु बेटियां कोई भी सुरक्षित नहीं है सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, प्रदेश सचिव ब्रज कुमारी जी, नदीम जायसी, प्रदेश प्रवक्ता विपिन रस्तोगी, प्रदेश सचिव नीलम यादव, वंश राज दुबे, जिला प्रभारी नदीम जायसी, जिला अध्यक्ष वलीम खान मौजूद रहे।