एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज,गोण्डा । ट्रेन की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटरा सहबाज़पुर के मजरा रन्नू पुरवा निवासी अनिल कुरील का 12 वर्षीय पुत्र अभिषेक किसी कार्य से गांव के बगल रेलवे ट्रैक को पार करके खेत में जा रहा था। तभी अचानक ट्रेन आ गई। जिसकी चपेट में आकर बालक की मौत हो गई। उसका शव बुरी तरह क्षत विक्षत हो गया। सूचना पर पीआरवी 857 की हल्का दरोगा कौशल किशोर भार्गव ने बताया कि शव को पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया गया है।