डॉ मोनिका अग्निहोत्री मंडल रेल प्रबंधक को लिखा पत्र
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। गोरखपुर से मैलानी के मध्य एक्सप्रेस ट्रेन को पुनः संचालित किए जाने हेतु पूर्व सांसद जफर अली नकवी ने मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि रेलवे ने कोरोना के कारण समस्त रेल गाड़ियां देश में बंद कर दी थी । भारत सरकार के गृह मंत्रालय की सहमति से रेलवे बोर्ड लगभग भारतवर्ष में 400 एक्सप्रेस गाड़ियां चल रही है व कुछ प्रस्तावित हैं। उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद मुख्यालय में कोई ना कोई एक्सप्रेस गाड़ी जनता की सुविधा के लिए चल रही है।
लखनऊ से सीतापुर लखीमपुर के बीच कोई भी ट्रेन जिला मुख्यालय को नहीं मिल रही है । पूर्व सांसद जफर अली नकवी ने जनहित में ट्रेन चलाने काअनुरोध किया है । गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 15009 व 15010 को पुनः जनहित में चलाने की मांग की है।