एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। गोंडा लखनऊ मार्ग स्थित बरगदी मोड़ के पास दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को लखनऊ मेडिकल कालेज के लिये रेफर किया गया है। रविवार की शाम सुल्तान अली 50 अपनी पत्नी आसमा खातून 45 निवासी ग्राम गौरहर थाना कुर्सी रोड जनपद बाराबंकी बाइक पर सवार होकर करनैलगंज अपनी रिस्तेदारी में हुई मिट्टी में शामिल होने जा रहे थे। वह बरगदी मोड़ के पास पहुंचे ही थे, कि ग्राम कटरा शहबाजपुर के मजरा भाटन पुरवा निवासी सोनू 18 की बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई। जिससे तीनो लोग सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मियों ने एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने सुल्तान अली, आसमा खातून व सोनू को लखनऊ मेडिकल कालेज के लिये रेफर कर दिया है।