राम नरायन जायसवाल
गोण्डा ।धानेपुर के एक गांव मे दो बच्चे तालाब में तिन्ना का चावल निकालने गये थे काफी देर बाद तक न लौटने पर ढूँढने पर तालाब से दोनो बच्चो के शव को निकाला गया है।
बताते चले कि थाना क्षेत्र धानेपुर के ग्राम पंचायत मेहनौन के बदलनगर पुरवा के पवन कुमार पुत्र मंगरे 12 व उसी गांव के मंशाराम पुत्र मनिया 13 बुधवार को दोपहर दोनो बच्चे अपने घर से अपनी माता से बताकर घर से थोडी दुर पर स्थित चहटा तालाब में तिन्ना का चावल निकालने गये थे निकालते समय दोनो गहरे पानी में चले गये जब काफी देर बाद भी नही लौटें बच्चे तो परिजनों ने खोज बीन शुरू की मौके पर तमाम लोग इकठ्ठा होकर तालाब में उतरे तो काफी देर बाद दोनों बच्चों का शव मिलने से हडकम्प मच गया इस बीच काफी देर हो चुकी थी दोनो बच्चो के शव गांव में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया है प्रधान प्रतिनिधि रामू सिंह के अनुसार दोनो बच्चो के शव परिजनों को सौंप दिया गया है।