एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने बताया कि थाना फूलबेहड़ पुलिस ने करामाती बल्ब के नाम पर ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। प्रयुक्त करामाती बल्ब व घटना से सम्बन्धित धन, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड सहित बरामद किया । अभियुक्त फारुख के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किया। गिरफ्तार ठगों में कय्यूम अली पुत्र तौकीर अली निवासी ग्राम कंचनपुर थाना फूलबेहड खीरी व फारुख खाँ पुत्र स्व0 अनवर खाँ निवासी ग्राम कंचनपुर थाना फूलबेहड खीरी शामिल हैं।