एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर-खीरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर नगर के ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पटेल अशोक कनौजिया ने ध्वजारोहण कर बधाई देते हुए दोनों महापुरुषों के व्यक्तित्व व देश की आजादी में उनके योगदान के बारे में बताया।
नगर पालिका परिषद के प्रांगण में नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा मीनाक्षी अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर सभा का आयोजन किया। श्रीमती अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के पद चिन्हों पर चलकर अपराध मुक्त भयमुक्त समाज की स्थापना की जा सकती है।
कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी पीएन दीक्षित, अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद पांडेय, राजेश बाजपेई, सभासद पीयूष मिश्रा, ओम प्रकाश वर्मा, श्रीश त्रिपाठी, अमित श्रीवास्तव, मोहित गिरि, मीरा मिश्रा, ओम प्रकाश गुप्ता, राम सिंह, विवेक पांडेय, शिवम सिंह, विशाल शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।