एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। विकास खंड करनैलगंज के ग्राम जहाँगीरवा में प्रतिवर्ष की भांति बुधवार की रात्रि हजरत कफीलुल्लाह शाह बड़े बाबा रहमतुल्लाह अलैह का सालाना फातिहा बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि मौलाना मोहम्मद असदुल बका बक़ाई छन्नू मियां सज्जादा नशीन दरगाह बाबा शहीद मर्द रहमतुल्लाह अलैह रहे। कार्यक्रम की शुरुवात तिलावते कुरआन से हुई। शायर मुजीब सिद्दीकी ने तकरीर करते हुये बुजुर्गों के वाक्यात बयान किये। उन्होंने शादी में दहेज खत्म करने के लिये हजरत अली रज़ियल्लाहु ताला अन्हू व नबीये पाक की साहबजादी फातिमा की शादी की मिसाल पेश करते हुये कहा। कि इसी तरह हम सब को शादी करनी चाहिये। जिससे बेटियां पैदा होने पर लोग उन्हें बोझ न समझें। उसके बाद सूफियाना कव्वाली का दौर शुरू हुआ जहां गोंडा व बहराइच से आये हुए कव्वालों ने पूरी रात्रि कव्वाली सुनाकर लोगों का मन मोह लिया।अंत मे पूरी दुनिया में फैली कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए दुआ की गई। कार्यक्रम में हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली। जमील अहमद, अन्ना मंसूरी, प्रधान प्रतिनिधि जय प्रकाश उर्फ ख़न्नू मिश्रा, सुभेन्द्र सिंह, अजीज अहमद, बलराम विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।