एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
गोण्डा ।जिले भर में उर्वरक व बीज की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी से दुकानदारों में दहशत फैल गई। बुधवार को कृषि विभाग की टीमों द्वारा 38 दुकानों पर छापेमारी कर 49 नमूना ग्रहित किया 5 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई।

शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल द्वारा टीम बनाकर जिले के समस्त उर्वरक व बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों व गोदामों पर गहन छापेमारी की गई। जिसमें कुल 49 नमूने ग्रहित किए गए एवम 38 दुकानों पर छापेमारी की गई। जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल द्वारा बीज निरीक्षकों की टीम बनाई गई। जिसमें उप कृषि निदेशक डॉ. मुकुल तिवारी को तरबगंज एवं मनकापुर तहसील में निरीक्षक नियुक्त किया गया और जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव को सदर एवं करनैलगंज में निरीक्षक नियुक्त करते हुए बीज विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कराई गई। डॉक्टर मुकुल तिवारी उप कृषि निदेशक द्वारा 12 दुकानों पर निरीक्षण किया गया व 9 नमूने गर्हित किए गए तथा जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव द्वारा सदर एवं करनैलगंज तहसील के 26 दुकानों का निरीक्षण करते हुए 40 नमूना लिया गया।

तिवारी बीज भंडार बालपुर, गौतम बीज भंडार करनैलगंज, त्रिपाठी बीज भंडार चोरी चौराहा, गंगा बीज भंडार पहाडापुर एवं राधेश्याम बीज भंडार आर्य नगर रुपईडीह के अभिलेख अपूर्ण होने के कारण, कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। ग्रहीत नमूने को विश्लेषण के लिए उसको प्रयोगशाला को भेजा जा रहा है। डीएओ ने बताया कि जिले में कहीं भी नकली बीज की बिक्री ना हो इसको दृष्टिगत रखते हुए आगे भी निरंतर छापेमारी की कार्रवाई की जाती रहेगी।