एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। गोंडा-लखनऊ मार्ग पर एक चौपहिया वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे से दूर खेतों में पलटी खाते जा गिरी।जिसमे सवार चालक समेत सभी यात्रियों को मामूली चोटें आईं। वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मंगलवार की शाम लखनऊ की तरफ से गोंडा की ओर जा रहा एक कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर जरवल से करनैलगंज के बीच भुलियापुर मोड़ के पास राजमार्ग की पटरी से उतरकर बगल के नीचे स्थित दूर खेतों में जा गिरी।
दुर्घटना मे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे में गाड़ी चालक तथा यात्री सुरक्षित बच गये। आसपास के ग्रामीणों ने सभी को गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दुर्घटना में किसी के गम्भीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।