एन.के.मिश्रा
सिंगाही , लखीमपुर खीरी। दुधवा टाइगर के बफर जोन की बेलरायां रेंज की बीट बथुआ मैं तैनात वन दरोगा के द्वारा जंगल में शीशम के वृक्षों का अवैध कटान कराने की भनक सिंगाही के कुछ पत्रकारों को लगी जिस पर पत्रकारों ने अपने अखबारों में इस गोरखधंधे की खबर प्रकाशित कर वन विभाग के उच्चाधिकारियों को अवैध कटान का पूरे मामले से अवगत कराया जिस पर उत्तेजित होकर वन दरोगा ने पत्रकारों के साथ मौखिक अनर्गल वार्ता कर जंगल के फर्जी मामले में फंसा देने की धमकी दी और वकील के द्वारा पत्रकारों पर पैसा मांगने का फर्जी आरोप लगाकर वकील के माध्यम से नोटिस जारी करवा दी जिससे भड़के पत्रकारों ने अवैध कटान के साथ खीरी डीएफओ अनिल कुमार पटेल को सोशल मीडिया के माध्यम से भेज दिया उसके एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी खीरी डीएफओ पत्रकारों को जांच का झुनझुना देते रहे जिससे नाराज पत्रकारों ने मंगलवार को निघासन विधायक शशांक वर्मा को एक ज्ञापन सौंपकर दरोगा को निलंबित कराने की मांग की हैं।