एन .के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर-खीरी। गोला वनरेंज के गांव रसूलपुर जंगल में वन्य प्राणी, जीव सप्ताह का आयोजन किया गया।
इस आयोजन मे गोला वन क्षेत्राधिकारी बनारसी दास मौर्य ने ग्रामीण को वनों मे रहने वाले पशुओं से लोगों को बचाव आदि की जानकारी दी।ज्ञात हो कि एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक वन्य प्राणी, जीव सप्ताह का आयोजन किया जाता है, जिसके चलते गोला जंगल से सटे रसूलपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप मे गोला वन क्षेत्राधिकारी बनारसी दास मौर्य ने ग्रामीणों को बताया कि अक्टूबर से लेकर जनवरी फरवरी माह तक जंगल से सटे हुये गावों मे काफी एहतियात रखना जरूरी हो जाता है, क्योंकि गन्ने की फसल बहुत बडी हो जाने के चलते गन्ने के खेतों मे बाघ छुप कर बैठ जाता है और खेतों मे जाने वाले लोगो को आसानी अपना शिकार बना लेता है।
इसलिए जो लोग जंगल के किनारे मकान बनाकर रह रहे है या गांव मे रह रहे है उनको सावधान रहने की आवश्यकता है, वह अपने बच्चों को जंगल के आस-पास अकेले न जाने दें और किसान अपने खेतों मे अकेले न जाकर समूह बनाकर हांका लगाते हुये जाएं, यदि खेतों की रखवाली करना हो तो खेतों मे ऊचे ऊंचे मचान बनाकर खेतों की रखवाली करें, रात को टार्च या तेज रोशनी वाली वस्तु का प्रयोग करें। अपने जानवरों को जंगल की तरफ न जाने दें।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सरला देवी, रीता देवी, राम बाबू , राजकुमार, विनीता पाण्डेय, नीलम भारती, खूबलाल यादव, साधना वर्मा, शीतल वर्मा, वन दारोगा विनोद मिश्र,धनीराम वर्मा, राम कुमार वर्मा सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।