थाने में विदाई समारोह आयोजित
चिन्टू खान
गौरा चौकी, गोंडा।खोडारे थाना में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक रहे प्रमोद कुमार सिंह की विदाई समारोह
आयोजित की गई विदाई समारोह में बोलते हुए निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने आए हुए लोगों से कहा कि पुलिस विभाग में आना जाना लगा रहता है यहां के लोगों ने मुझे जो सम्मान दिया उसे भुलाया नहीं जा सकता है विदाई समारोह में आए हुए लोगों ने इनके करीब 9 महीने के कार्यकाल का भूरी भरी प्रशंसा किया और कहा कि इनके कार्यकाल में की जनता अमन चैन से रही है कार्यक्रम में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी गौरा सत्येंद्र कुमार वर्मा, एसएसआई अनिल कुमार मिश्रा, एसआई विश्वास चतुर्वेदी, एसआई परशुराम सिंह कांस्टेबल राममिलन, झिंकू यादव सहित क्षेत्र के रंजीत सुकला, लाल साहब, रामसूरत यादव, दोस्त मोहम्मद काका सहित स्टाफ के लोग मौजूद रहे।