पंं.श्याम तिवारी
नवाबगंज(गोंडा)। नवाबगंज विकासखंड के कनक पुर रामापुर में बच्चों का ड्रेस वितरण किया गया इस मौके पर कुल 336 बच्चों को ड्रेस का वितरण ग्राम सभा के प्रधान व प्रधानाध्यापक के द्वारा किया गया ड्रेस वितरण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक व अभिभावक मौजूद रहे यह ड्रेस वितरण महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा सिले गए थे, महिलाओं का विकास में साधक बनना है,महिलाओं का कपड़ों की सिलाई करने से लोगों ने महिलाओं के कार्यों की प्रशंसा की।
नवाबगंज विकासखंड के कनकपुर प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापक राकेश पांडेय वा प्रधान ठाकुर सोनी ने विद्यालय के 236 बच्चों का ड्रेस वितरण किया इस विद्यालय के बच्चों के ड्रेस की सिलाई दुर्गा महिला सहायता समूह के द्वारा किया गया था ग्राम प्रधान ठाकुर सोनी ने बताया महिलाओं का विकास में योगदान ही समाज की दशा व दिशा तय करता है वर्तमान सरकार महिलाओं की विकास में भागीदारी निश्चित कर रही है या स्वागत योग्य कदम है वहीं दूसरी तरफ रामापुर ग्राम सभा के रामापुर द्वितीय प्राथमिक विद्यालय पर सब बच्चों को ड्रेस वितरण किया गया इस ड्रेस वितरण में प्रधानाध्यापक प्रतिभा सिंह ने बच्चों को ड्रेस वितरण किया यहां के बच्चों का ड्रेस की सिलाई राधास्वामी सहायता समूह ने किया है यह महिलाओं का स्वयं सहायता समूह ग्राम सभा में चलाया जा रहा है दोनों जगहों पर महिलाओं के द्वारा ड्रेस की सिलाई कढ़ाई की गई है ड्रेस की सिलाई को देखकर शिक्षक व अभिभावकों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की है ,इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि विनोद सिंह अतिबल तिवारी उर्फ गुड्डू विद्यालय के शिक्षक व अभिभावक भी मौजूद रहे।