एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत करने पर शिकायत कर्ता को विदेश से फोन पर धमकी मिल रही है। करनैलगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मलौना निवासी मुबारक खां ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग ग्राम समाज की चकमार्ग व खाद गड्ढे की सरकारी भूमि को कब्जा कर लिया। जिससे गांव के लोगों को असुविधा होने लगी।
जिस पर सरकारी भूमि को खाली कराने के लिये शिकायत की गई। अभी मामले के निस्तारण भी नही हुआ था कि उसमे से एक व्यक्ति विदेश चला गया। जहां से उसे व उसके परिवार के सदस्यों को फोन पर जान से मार देने की धमकी दे रहा है। साथ ही धन के बल पर भूमि पर कब्जा बनाये रखने की बात कह रहा है। कोतवाल राजनाथ सिंह ने बताया कि तहरीर नही मिली है, मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।