एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। विकास खण्ड करनैलगंज के ग्राम पंचायत पैरोरी में इंटरलॉकिंग व पंचायत भवन को जन सुविधा के मुताबिक बनाये जाने के लिए भाजपा विधायक ने सीडीओ को पत्र भेजा है। विधानसभा क्षेत्र करनैलगंज के विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखा है।
जिसमे कहा गया है कि ग्राम पंचायत पैरौरी/बबुरास निवासी धर्मराज गोस्वामी सहित अन्य ग्रामीणों ने मांग की है कि मजरा पांडेय पुरवा के समीप काली सड़क के किनारे गाटा संख्या 311 बंजर खाते की भूमि का कुछ अंश खाली पड़ा है। जिसमे पंचायत भवन का निर्माण होने से ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुये उक्त गाटा संख्या में पंचायत भवन का निर्माण कराने व करनैलगंज परसपुर मार्ग से मिश्रन पुरवा जाने वाले मार्ग पर इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कराने को कहा है।
उन्होंने पत्र में ये भी कहा है कि जनता की सुविधाओं को देखते हुए सड़क का निर्माण अतिसीघ्र हो जाय जिससे आने वाली बरसात के पूर्व लोगो को इस सुविधा का लाभ मिल सके।