एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। विकास भवन संभवतः यूपी का पहला विकास भवन होगा जिसे कुछ दिनों में आईएसओ का दर्जा मिल जायेगा। इस क्षेत्र में ग्राम्य विकास यूपी का भी सहयोग मिला है। कांशीराम कॉलोनी से सटे विकास भवन के लॉन में कूड़े का भंडार था।
सीडीओ युवा आईएएस अरविंद सिंह ने बीड़ा उठाया कि इसकी दशा बदलेंगे। आज लॉन के बीच सड़क बन गई है। सुंदर फूलों से लदे पौधे लगे है।
विकास भवन के अंदर लॉन को पिकनिक स्पॉट सा बना दिया गया है। पूरे भवन की सफाई व्यवस्था देखते ही बनती है।बिजली के हर उपक्रम पर नंबर पेंट है। वही नंबर प्लग पर लिखा है।
प्रशाधन केंद्र चमक रहे है। ग्राम्य विकास विभाग लखनऊ से भी दस लाख का बजट मिला है। तिमंजिले विकास भवन में कही भी कोई थूंक नही सकता है। सब सीसीटीवी की नजर में है।