एमएसडीपी योजना से अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों की बदलेगी सूरत, बहुरेंगे दिन
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीएम जन विकास कार्यक्रम (एमएसडीपी) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिसमें मुख्य रुप से खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी, विधायक सदर योगेश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, सुमित तिवारी, सीडीओ अरविंद सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।
बैठक में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (एमएसडीपी) के तहत अल्पसंख्यक बाहुल्य विकास खंडों यथा कुंभी, बांकेगंज, निघासन, फूलबेहड़ व नगर पंचायत खीरी टाउन में विकास कार्य का जिला स्तरीय कमेटी द्वारा अनुमोदित किए गए। बैठक का सफल संचालन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वीरपाल ने किया।
बैठक में इन अल्पसंख्यक बाहुल्य विकास खंडों में तीन आयुर्वेदिक चिकित्सालय 03 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 154 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का निर्माण, 27 परिषदीय विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का निर्माण, 52 विद्यालयों में बाउंड्री वाल, 28 जर्जर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निर्माण, 136 दिव्यांग शौचालय, 129 परिषदीय विद्यालयों में फर्नीचर, 04 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में सोलर पैनल, कमर्शियल आरो व स्मार्ट क्लास का निर्माण, माध्यमिक शिक्षा हेतु 17 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, 17 बाउंड्री वाल, 17 कंप्यूटर लैब, 17 विद्यालय में फर्नीचर, 17 विद्यालय में आरओ वाटर सिस्टम सहित नगर पंचायत खीरी टाउन में पाइप पेयजल योजना जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की निर्माण 16 नलकूपों का निर्माण 04 मार्केट सेल का निर्माण कुल 4648.68 लाख लागत के विकास कार्यों को जिला स्तरीय कमेटी ने अनुमोदित किया। जिसे शासन में स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।