विनियमन शुल्क जमा किए बगैर भट्ठा संचालन करने पर होगी कार्रवाई : डीएम
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। निदेशक, भूतत्व व खनिकर्म निदेशालय, उप्र खनिज भवन, लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने ज़िले के सभी ईटभट्ठा स्वामियों को सूचित करते हुए बताया कि भट्ठा वर्ष 2020-21 के समस्त देय धनराशि विनियमन शुल्क जमा किए जाने के उपरांत ही भट्टे का संचालन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यदि कोई भट्ठा स्वामी बिना विनियमन शुल्क जमा किए भट्ठा संचालित किया जाना पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध विधि एवं नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।