एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। आम आदमी पार्टी की बैठक पंजाबी रसोई में आयोजित हुई जिसमें लखनऊ के यूथ विंग के जिला अध्यक्ष ललित बाल्मीकि, हरिशंकर, जितेंद्र एवं लखीमपुर खीरी के जिला प्रभारी तुषार श्रीवास्तव मुख्य रूप से बैठक में शामिल हुए।
जिला अध्यक्ष वलीम खान ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत किया एवं पार्टी की गतिविधियों पर चर्चा की श्री खान ने कहा कि तानाशाही सरकार में विषम परिस्थितियों के बावजूद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संजय सिंह जी के नेतृत्व में अन्याय के विरुद्ध लड़ रहे हैं ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी तुषार श्रीवास्तव ने कहा कि आज विपक्ष एसी कमरे में बैठकर ट्विटर गेम खेल रहा है। वहीं राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी 24 करोड़ जनता की आवाज बनते जा रहे हैं ।जिसके चलते तानाशाह योगी सरकार ने उनके ऊपर 15 मुकदमे सहित राष्ट्रद्रोह का भी मुकदमा दर्ज करा दिया है ।जो पूरी तरह फर्जी है ।बैठक में संतोष पांडे , अरुण वर्मा, महेंद्र तिवारी, अंचल पांडे, सचिन वर्मा, निर्मल सिंह ,गुरमीत सिंह, अखिलेश जयसवाल, अविनाश सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।