पूर्व विधायक प्रकरण में सीओ पर कार्यवाई के लिए पीआईएल होगी व राज्यसभा में मुद्दा उठेगा: अभिषेक मिश्र
जिले से लखनऊ तक पूर्व विधायक के परिवार को मदद : नकुल दुबे
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। पूर्व विधायक निर्वेन्द्र कुमार मिश्र मुन्ना के मामले में सीओ कुलदीप कुकरेती पर कार्यवाई का मुद्दा अब भी गरम है।
शनिवार को सपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्र आज पलिया तहसील के गांव त्रिकोलिया पहुंचे। कहा सीओ पर तत्काल कार्यवाई हो। उन्होंने जन समुदाय को संबोधित किया। कहा पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी आएंगे।
बसपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे ने कहा कि लखनऊ व लखीमपुर खीरी में पार्टी परिवार की मदद करेगी। सांसद सतीश चंद्र मिश्र राज्य सभा मे यह मुद्दा उठाएंगे। हाईकोर्ट में पीआईएल भी करने जा रहे हैं। सीओ पर हत्या का मुकदमा