एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। 25 दिसंबर 2020 से 02 जनवरी 2021 तक चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान में चलाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में अभियान जिले भर में आबकारी महकमे की विभिन्न प्रवर्तन टीमों में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -2 रुद्र कान्त मिश्र ने ग्राम सरैया, ख़ाकीन थाना मोहम्मदी में दबिश,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 श्री गिरीश कुमार व क्षेत्र -1 के आबकारी निरीक्षक पंकज विवेक, इ0आई0बी0 टीम में आनन्द शुक्ला व शिवाकांत शुक्ला तथा धौरहरा चौकी प्रभारी अवधेश कुमार यादव द्वारा संयुक्त दबिश ग्राम माथुरपुर थाना धौरहरा में दबिश दी गई।
आज चलाए गए अभियान के दौरान कुल 150 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई व 8500 किग्रा लहन बरामद कर मौके पर नष्ट कर दी गई। कुल 06 अभियोग पंजीकृत किए गए। जिनमे 02 को आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत जेल भेज गया। एक वाहन जब्त किया गया।