एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। थाना संपूर्णानगर के ग्राम पंचायत सेमरी विचित्र नगर गांव में बीती रात दो पक्षों में आपसी कहासुनी को लेकर हुए विवाद में दूसरे पक्ष ने एक युवक के गर्दन के नीचे गोली मार के हत्या कर दी। मामला पुरानी रंजिश के चलते बताया जा रहा है । सेमरी गांव में रहने वाले भूपेंद्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह को शनिवार की शाम किसी युवक ने फोन कर सैमरी बम नगर मार्ग पर बुलाया। इस दौरान घर से चंद कदम की दूरी पर रहने वाले आरोपी जसविंदर सिंह पुत्र नछत्तर सिंह ने भूपेंद्र सिंह की गर्दन मे तमंचा सटा के गर्दन के नीचे गोली मार दी ।मामले की जानकारी जैसे परिजनों को लगी हाहाकार मच गया। आनन-फानन में पलिया सीएससी में ले जाते समय रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया । घायल ने मरने के पूर्व अंधेरे में वीडीओ भी बनाया।