एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। स्वामी विवेकानंद का जन्म दिन पुलिस लाइन में मनाया गया। वामा सारथी उत्तर प्रदेश फैमिली वेलफेयर एसोशिएशन की अध्यक्ष श्रीमती वाणी अवस्थी के निर्देशन मे राष्ट्र प्रेम के संकल्प के साथ साइकिल रैली निकाली गई। एसपी विजय ढुल व उनकी धर्मपत्नी वामा सारथी की जिलाध्यक्ष अंशू ने रैली को हरी झंडी दिखाई। अंशू ने कहा कि विवेकानंद की विचारधारा से ही आज शक्तिशाली स्वाधीन भारत बना है। अंशू ने अध्ययन केंद्र जाकर युवक व युवतियों को विवेकानंद का संदेश दिया । नवीन पौधशाला भी देखी।