एन.के.मिश्रा
लखीमपुर-खीरी। पूर्व विधायक निर्वेन्द्र मिश्रा की मृत्यु के प्रकरण मे पलिया के निर्दोष व्यापारियों का जानबूझकर कर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए वैश्य समाज उ0प्र0 की जिला लखीमपुर इकाई ने डी0एम0 व एस0पी0 को एक ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्व विधायक निर्वेन्द्र मिश्र की पी0एम0 रिपोर्ट मे मृत्यु का कारण हार्ट अटैक स्पष्ट हो चुका है, फिर भी कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लालच मे लगे हुए हैं और इस मामले को हत्या का मामला बताकर निर्दोष लोगों को फसाया जा रहा है।
उक्त मामले को लेकर संगठन के लोगों ने बताया कि पूर्व विधायक की मृत्यु के प्रकरण मे समाज सेवक राधेश्याम गुप्ता, किशन गुप, रिंकल गुप्ता, अनुराग गुप्ता, समीर गुप्ता को साजिशन फसाया जा रहा है, जबकि किशन गुप्ता घटना के समय शारदा होटल मे मौजूद थे जिसकी वीडियो क्लिप प्रशासन को साक्ष्य के रूप मे उपलब्ध कराई जा चुकी है।
वहीं इस मामले मे फसाए गए उपरोक्त व्यापारियों का कोई भी आपराधिक इतिहास नही रहा है, यह सब उनको कलंकित करने के लिए किया जा रहा है। संगठन ने उक्त व्यापारियों पर से फर्जी मुकदमा वापस लेने की अपील डीएम व एसपी से की।
इस दौरान मुख्य रूप से संगठन के लखनऊ मण्डल के अध्यक्ष संदीप गुप्ता, जिलाध्यक्ष लखीमपुर प्रकाश गुप्ता समेत राजेन्द्र गुप्ता, सुशील, राजकुमार गुप्ता, अरविंद गुप्ता, संदीप गुप्ता, विक्रम कुमार गुप्ता सभासद, दुर्गेश कुमार, शोभित गुप्ता आदि दर्जनो व्यापारीगण मौजूद रहे।