राम नरायन जायसवाल
गोंडा| शासन के निर्देश पर गोंडा परिवहन विभाग कार्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्वर्गीय फतेहबहादुर सिंह स्मारक शिक्षा समिति द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया गया।
साथ ही कोविड-19 जागरूकता रथ के माध्यम से संक्रमण से बचाव के उपाय के बारे में जानकारी दी गयी।
संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पर नुक्कड़ नाटक कर वाहन चलाते समय सीटबेल्ट व हेल्मेट की उपयोगिता व दुर्घटना से बचाव के लिय अन्य नियमो पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में आरटीओ परिवर्तन अजय कुमार,एआरटीओ बबिता वर्मा, आरआई संजय कुमार,अतुल मौर्य,संस्था के इंद्र भूषण,आकृति शुक्ला की मौजूदगी में जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
आरटीओ परिवर्तन अजय कुमार ने बताया कि नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से यातायात नियमो के बारे में लोगो को जागरूक किया गया है।
साथ ही आरटीओ परिवर्तनअजय कुमार ने सड़क दुर्घटना में घायल व मृतक होने वाले वाले यात्रियों को मिलने वाली सहायता राशि व दुर्घटना बीमा राशि के बारे में जानकारी दी।