एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर खीरी में स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।इस अवसर पर राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता तथा स्वामी विवेकानंद जीवन दर्शन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्रा के निर्देशन में किया गया। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नूतन सिंह, डॉ ज्योति पंत , असिस्टेंट प्रोफेसर श्री मनोज कुमार, श्री विजय प्रताप सिंह,श्री दीपक कुमार बाजपेई व श्री सत्येंद्र पाल सिंह का सक्रिय योगदान रहा। निबंध व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।प्राचार्य डॉ.डी.एन. मालपानी ने बताया कि उपरोक्त दोनों प्रतियोगिता कराने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में विवेकानंद के चिंतन के आधार पर अपनी भूमिका निर्धारित करने में सहायता प्राप्त होगी।इस अवसर पर प्राचार्य ने निबंध व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने की घोषणा की।