एन.के.मिश्रा
धौरहरा ,लखीमपुर-खीरी।ईसानगर क्षेत्र में स्थित गोबिन्द शुगर मिल ऐरा में सोमवार को सुबह मजदूरी करने गया समर्दा निवासी 20 वर्षीय युवक की ऊंचाई से नीचे गिर गया जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
सोमवार को चीनी मिल में मजदूरी करने गया आशीष 20 पुत्र रामसिंह निवासी समर्दा ऊंची कैंची पर पेंट करते समय फिसलकर नीचे गिर गया। जिसको देख आनन फानन में मिल अधिकारियों ने अन्य मजदूरों की सहायता से मिल अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देख जिला मुख्यालय ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। अचानक हुई मौत के बाद परिवार में मातम छा गया।