एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर-खीरी)। नगर से सटे ग्राम लाल्हापुर निवासी विनीत कुमार राठौर पुत्र श्याम बिहारी राठौर विगत शुक्रवार की सुबह जंगल में अपने दो अन्य साथियों के साथ लकड़ी लेने गया था। अज्ञात कारणों के चलते वह नहर में डूब गया जिसकी सूचना उसके साथियों ने उसके परिजनों एवं पुलिस को दी पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर उनकी मदद से शव की खोजबीन शुरू कर दी। परन्तु नहर में पानी की अधिकता के कारण समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हो सका तलाश जारी है।