एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुरखीरी। थाना मैलानी क्षेत्रांतर्गत चौकी कुकरा की पुलिस ने गांव के ही अरुण कुमार 25 पुत्र किशोरी जो कि ग्राम बरगदिया थाना हैदराबाद का निवासी था। ग्राम कुकरा में वह अपनी नानी की देखरेख के लिए रहता था। जिसका सोमवार को प्रातः कुकरा-बांकेगंज मार्ग पर स्थित शमशान घाट के निकट संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा मिला। शव के पास से नशीली एवं जहरीली कीटनाशक की बोतल भी मिली है। जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक की नानी व उनकी सम्पत्ति को कोई देखने वाला नहीं था। जिसके कारण मतृक अरुण अपनी नानी व उसकी जमीन की देखभाल करता था। समाचार लिखे जाने तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका पुलिस जांच में जुटी है।