एन.के.मिश्रा
धौरहरा ,लखीमपुर खीरी।धौरहरा थाना क्षेत्र के कफारा गांव निवासी युवक के कपड़े , बाइक व कागजात संदिग्ध परिस्थितियों में धौरहरा ढखेरवा रोड पर स्थित तालाब के किनारे मिले। युवक बुधवार की रात घर से विवाद कर के निकला था। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तालाब में युवक की खोजबीन शुरू कर दी है।
कफारा गांव निवासी चन्द्रिका प्रसाद मंगलवार को अपनी ससुराल कोरियनपुरवा गया था । बुधवार को घर वापस आ गया। बुधवार की शाम घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिससे वह नाराज हो कर अपनी बाईक ले रात में ही कहीं चला गया।
बृहस्पतिवार सुबह ढखेरवा धौरहरा रोड पर तालाब के किनारे युवक के कपड़ा , कागज और बाइक खड़ी मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने गोताखोरों की मदद से तालाब में युवक की तलाश शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी ढखेरवा कमलेश कुमार राजभर ने बताया कि तालाब किनारे कपड़े मिले हैं। शंका जताई जा रही है कि युवक ने पानी में कूदकर आत्महत्या कर ली है।