सांंकेतिक चित्र
एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के एक गांव में एक युवती से उसके गांव के ही युवक द्वारा छेड़खानी की गई। युवती के परिजनों ने कोतवाली करनैलगंज में तहरीर दी है। तहरीर में कहा गया है कि करीब एक वर्ष से गांव का एक युवक युवती के साथ रास्ता निकलने य्य शौच आदि जाने पर वह छेड़खानी करता था। युवती ने इसका कई बार विरोध भी किया।
इसके अलावा सोमवार को जब युवक ने उसके साथ छेड़खानी की तो युवती ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई। युवती के परिजन जब तक युवक को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंचते तब तक युवक फरार हो गया। परिजनों ने कोतवाली करनैलगंज में इसकी सूचना दी। मौके पर हलका दरोगा जांच करने पहुंचे तो आरोपी युवक फरार हो गया। प्रभारी कोतवाल विनय यादव ने बताया कि मामला जानकारी में आया है हल्का दरोगा को भेज कर पूरे मामले की जांच कराई जा रही है आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।