एन.के.मिश्रा
धौरहरा (लखीमपुर खीरी)। कोतवाली क्षेत्र के गांव में घर से संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब युवती की बरामदगी को लेकर कोतवाल ने चार टीमों का गठन कर ताबड़तोड़ दबिशें दी जा रही है। जबकि नामित आरोपियों को पकड़ कर पुलिस पूछताछ कर रही है। बीते सोमवार की रात्रि क्षेत्र के गांव से उस समय एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी जब परिजन घर के सामने मंन्दिर में भजन कीर्तन करने गए थे।
परिजनों ने गांव के ही करीब आधा दर्जन गैर समुदाय के लोगों पर धर्मपरिवर्तन करवाने के लिए घर से ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। कोतवाली पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए नामित आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।साथ ही युवती की बरामदगी के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है। कोतवाल विद्या सागर पाल ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है । टीमें गठित कर युवती की तलाश की जा रही है।जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा।